insamachar

आज की ताजा खबर

भारत

दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के निवास पर उन पर हुए हमले के आरोपी को हिरासत में ले लिया

दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के निवास पर उन पर हुए हमले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमले की निंदा की है। दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्‍होंने बताया कि रेखा गुप्‍ता की हालत स्थिर है।

सुबह जन सुनवाई के दौरान मुख्‍यमंत्री जिस तरह से जनता के बीच में रहकर लगातार बात करती हैं वो बात कर रही थीं। ऐसे में एक शख्‍स उनके पास आता है कुछ कागज आगे रखता है और अचानक उनका हाथ पकड़कर उनको खींचने की कोशिश करता है। और उस दौरान थोड़ा सी धक्‍का-मुक्‍की जो होती है तो कुछ सर उनका शायद हल्‍का सा लगा है किसी कोने पे। और उसके बाद तत्‍काल लोगों ने उसको पकड़ लिया। कौन है वो आदमी, क्‍या उसकी जानकारी है, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

दिल्‍ली कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह ने मुख्‍यमंत्री पर हुए हमले की निंदा की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में परवेश साहिब सिंह ने कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्‍यों पर सीधा हमला है।

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्‍ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी हमले की निंदा की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भी मुख्यमंत्री पर हुए हमले की निंदा की। बहुत दुखद है और माननीय मुख्‍यमंत्री पूरे दिल्‍ली की नेतृत्‍व करती हैं, और मैं समझता हूं कि इस तरीके की घटना की जितनी भर्त्‍सना की जाए वो कम है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *