insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Police issues traffic advisory ahead of Kanwad Yatra starting tomorrow
भारत

Sawan 2024: दिल्‍ली पुलिस ने कल से शुरू हो रही कांवड यात्रा से पहले यातायात परामर्श जारी किया

दिल्‍ली पुलिस ने कल से आरम्‍भ हो रही कांवड यात्रा से पहले यातायात परामर्श जारी किया है। दिल्‍ली में बडी संख्‍या में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। इनमें से कुछ दिल्‍ली के रास्‍ते हरियाणा और राजस्‍थान जायेंगे। इस वर्ष कांवडियों की संख्‍या 15 लाख से 20 लाख रहने का अनुमान है। कांवडियों के आवागमन और सड़कों के किनारे कांवड शिविर लगने के कारण कई स्‍थानों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

दिल्‍ली यातायात पुलिस ने कांवडियों के आवागमन और आम जनता की सुविधा को देखते हुए व्‍यापक प्रबंध किये है। पुलिस ने कहा है कि जीटी रोड से आउटर रिंग रोड पर आने वाले भारी वाहनों को राष्‍ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर चलाया जायेगा। वजीराबाद रोड और जीटी रोड से शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गयी है। हालांकि सिटी बस सेवा निर्धारित मार्गों पर चलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *