दिल्ली पुलिस ने घटनाओं के संबंध में तत्काल जानकारी के साथ ही परामर्श और सुरक्षा उपायों की सूचनाएं देने के लिए मंगलवार को एक व्हाट्सऐप चैनल शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताय़ा कि यह नयी पहल जनता के साथ उनकी भागीदारी को मजबूत बनाएगी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ”हमारा मानना है कि इस कदम से जनता के साथ हमारी भागीदारी और मजबूत होगी, साथ ही जरूरी जानकारियां समय पर व अधिक प्रभावी तरीके से पहुंचाने की हमारी क्षमता भी बेहतर होगी। व्हाट्सऐप चैनल पुलिस विभाग और जनता के बीच संचार का प्रत्यक्ष मार्ग प्रदान करेगा और इससे घटनाओं के संबंध में तत्काल सूचनाएं, परामर्श आदि पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।”
insamachar
आज की ताजा खबर