दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने के. कविता को आबकारी नीति मामले में 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को आज आबकारी नीति मामले में इस महीने की 23 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। के. कविता की पुलिस हिरासत की तीन दिन की अवधि समाप्त होने के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने अदालत के समक्ष पेश किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 23 मार्च तक सी बी आई की हिरासत में भेज दिया गया था। सी बी आई ने उन्हें 11 अप्रैल को गिरफ्तार कर तिहाड जेल भेज दिया था।