insamachar

आज की ताजा खबर

Delivery of Fifth Missile cum Ammunition (MCA) Barge, LSAM 13 (Yard 81) for INS Tunir
Defence News भारत

INS तुणीर के लिए पांचवें मिसाइल कम एम्युनिशन (एमसीए) बार्ज, एलएसएएम 13 (यार्ड 81) की डिलीवरी

भारतीय नौसेना के लिए एमएसएमई शिपयार्ड, मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा निर्मित 08x मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज परियोजना के पांचवें बार्ज ‘मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज, एलएसएएम 13 (यार्ड 81)’ की डिलीवरी 25 सितंबर, 24 को आईएनएस तुणीर के लिए नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में की गई। इंडक्शन समारोह की अध्यक्षता आईएनएस तुणीर के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर सी रामी रेड्डी ने की।

08 X मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज के निर्माण के लिए अनुबंध पर रक्षा मंत्रालय और विशाखापत्तनम के मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच 19 फरवरी 2021 को हस्ताक्षर किए गए थे। इन बार्जों को शामिल करने से जेटी और बाहरी बंदरगाहों के साथ-साथ बाहरी भारतीय नौसेना (आईएन) के प्लेटफॉर्मों तक वस्तुओं/एम्युनिशन के परिवहन, चढ़ने और उतरने की सुविधा के माध्यम से भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

ये बार्ज नौसेना के प्रासंगिक नियमों और भातीय शिपिंग रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित हैं। डिजाइन चरण के दौरान बार्ज के मॉडल का परीक्षण विशाखापत्तनम स्थित नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किया गया। ये बार्ज भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *