प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) सचिव वी. श्रीनिवास ने बिम्सटेक के महासचिव इंद्र मणि पांडे के साथ द्विपक्षीय बैठक की
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) सचिव वी. श्रीनिवास ने 13 अगस्त, 2024 को बिम्सटेक के महासचिव इंद्र मणि पांडे के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें बिम्सटेक देशों के लिए सार्वजनिक नीति और शासन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एनसीजीजी के बिम्सटेक देशों के साथ सहयोग पर चर्चा की गई।
बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए ‘बे ऑफ बंगाल’ पहल में भारत, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका शामिल हैं और इन सदस्य देशों के साझा हित हैं। एनसीजीजी श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश के लिए देश-विशिष्ट क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करता है। बिम्सटेक देशों में शासन की चुनौतियां समान हैं और हर देश एक-दूसरे से कुछ न कुछ सीख सकता है। एनसीजीजी अनुभवों को साझा करने और सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों का दस्तावेजीकरण करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस बैठक में बातचीत सौहार्दपूर्ण और अनुकूल रही।