insamachar

आज की ताजा खबर

depression over west-central and northwest Bay of Bengal moved northwestwards
भारत मौसम

बंगाल की खाडी के पश्चिम-मध्‍य और उत्‍तर-पश्चिम क्षेत्र में बना दबाव उत्‍तर पश्चिम दिशा की ओर बढ गया

बंगाल की खाडी के पश्चिम-मध्‍य और उत्‍तर-पश्चिम क्षेत्र में बना दबाव उत्‍तर पश्चिम दिशा की ओर बढ गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाडी के पश्चिम-मध्‍य और उत्‍तर-पश्चिम क्षेत्र में बना दबाव उत्‍तर पश्चिम दिशा की ओर बढ गया है और बंगाल की खाडी के पश्चिमोतर तथा पश्चिम मध्य क्षेत्र में केन्द्रित है। आकाशवाणी से बातचीत में मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि दबाव के अगले 12 घंटो में पश्चिमोत्‍तर दिशा की ओर बढने और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *