नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत की पहली ग्राउंड हैडलिंग कंपनी एयर इंडिया एस. ए. टी. एस. एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ए. आई. एस. ए. टी. एस. को सुरक्षा मंज़ूरी प्रदान दी है। इसके साथ ही, भारत, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मलेशिया के बाद आई. सी. ए. ओ. के दिशानिर्देशों के अनुसार इस तरह के व्यापक ढाँचे को लागू करने वाला दूसरा देश बन गया है। डी. जी. सी. ए. ने कहा है कि यह कदम सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों को मज़बूत बनाने और पूरे भारत में ग्राउंड हैंडलिंग संचालन में निगरानी बढ़ाने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।
insamachar
आज की ताजा खबर