नागर विमानन महानिदेशालय ने आज सूचित किया कि पिछले वर्ष 3 से 5 दिसंबर के बीच इंडिगो की सभी रद्द उड़ानों के रीफंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उन्हें जारी कर दिया गया है। इससे पहले, इंडिगो ने इस महीने की 3, 4 और 5 तारीख को एयरलाइन के परिचालन में व्यवधान से प्रभावित ग्राहकों को 10 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।





