चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6 दशमलव तीन-तीन प्रतिशत की निवल वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 11 लाख 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। आयकर विभाग ने बताया है कि इस वर्ष पहली अप्रैल से 12 अक्टूबर तक कॉर्पोरेट कर संग्रह लगभग 5 लाख 2 हजार करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4 लाख 29 हजार करोड़ रुपये था। आयकर विभाग के अनुसार प्रतिभूति लेनदेन पर कर संग्रह 30 हजार आठ सौ 78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष में 30 हजार छह सौ 30 करोड़ रुपये था।
insamachar
आज की ताजा खबर




