insamachar

आज की ताजा खबर

Health Ministry
भारत

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने वायरस और एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम मामलों की समीक्षा की

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम मामलों की समीक्षा की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम के बहुत कम मामले संक्रामक-तत्‍वों के कारण हुए हैं। यह संक्रमण वायरस, बैक्टीरिया, फंगस और पैरासाइट से फैलता है।

बैठक के दौरान, विशेषज्ञों ने गुजरात में संक्रमण से जुड़े मामलों के व्यापक अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा पशुपालन और डेयरी विभाग का केंद्रीय दल, जांच में सहायता करेगा।

चांदीपुरा वायरस के मामले देश के पश्चिमी, मध्यवर्ती और दक्षिणी हिस्सों में विशेषकर मानसून के दौरान सामने आते हैं।

इस वर्ष जून से गुजरात में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में इस सिंड्रोम के 75 मामले सामने आए हैं। दो मामले राजस्थान में और एक मामला मध्य प्रदेश में पाया गया है। इस संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *