insamachar

आज की ताजा खबर

Directorate General of Shipping and Centre for Development of Advanced Computing sign MoU to promote maritime innovation
बिज़नेस

नौवहन महानिदेशालय और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग ने समुद्री नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत के समुद्री क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक पहल के रूप में, शिपिंग महानिदेशालय (डीजीएस) और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत वैज्ञानिक सोसायटी, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज व्यापक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

एमईआईटीवाई में आयोजित कार्यक्रम में शिपिंग महानिदेशक (डीजीएस) श्याम जगन्नाथन और सी-डैक महानिदेशक ई. मगेश ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एस. कृष्णन, सचिव, एमईआईटीवाई, अभिषेक सिंह, अपर सचिव, एमईआईटीवाई, संकेत एस भोंडवे, संयुक्त सचिव, एमईआईटीवाई, सुनीता वर्मा, वैज्ञानिक जी एवं समूह समन्वयक, एमईआईटीवाई, सविता उतरेजा, वैज्ञानिक जी, समूह समन्वयक (साइबर सुरक्षा) और एमईआईटीवाई, डीजी शिपिंग और सी-डैक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम ने अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से समुद्री प्रशासन को आधुनिक बनाने के लिए रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की। यह समुद्री उद्योग के कायाकल्प के उद्देश्य से पहल पर सहयोग करने के लिए दोनों संगठनों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

यह साझेदारी विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त और प्रगतिशील समुद्री प्रशासन होने के डीजीएस के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, ब्लॉकचेन और ई-गवर्नेंस में सी-डैक की विशेषज्ञता को एकीकृत करके, इस सहयोग का उद्देश्य है:

  • समुद्री प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण और स्वचालन
  • समुद्री डेटा विश्लेषण और पूर्वानुमानित मॉडलिंग
  • साइबर सुरक्षा और समुद्री आईओटी
  • समुद्री शिक्षा और प्रशिक्षण
  • समुद्री प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और विकास

यह समझौता ज्ञापन प्रौद्योगिकी, सहयोग और नवाचार के माध्यम से समुद्री क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रगतिशील दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह भारत में टिकाऊ और उन्नत समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए  मजबूत आधार स्थापित करता है। यह आयोजन समुद्री प्रशासन को आधुनिक बनाने और उद्योग के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयास में  महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

हस्ताक्षर समारोह में दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य हितधारकों ने भी भाग लिया जिनमें मनोज जैन, वैज्ञानिक-जी एमईआईटीवाई, प्रमोद पी जे. वैज्ञानिक-एफ और प्रमुख, आर एंड डी, सी-डैक कॉर्पोरेट, डॉ. डी एथिराजन, वैज्ञानिक – एफ एवं केंद्र प्रमुख, सी-डैक चेन्नई, जितेश चौधरी, निदेशक, सी-डैक सिलचर, गीता सिंह वैज्ञानिक-सी एमईआईटीवाई, रवि कुमार मोका, जहाज सर्वेयर-सह-उपाध्यक्ष, डीजी (टेक), कैप्टन राजेंद्र पोसवाल, नॉटिकल सर्वेयर-कम-डिप्टी डीजी (टेक), प्रवीण नायर, इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक (तकनीकी), मनीष कुमार, एनएस-सह-डीडीजी (टेक), मेहनाथन एन, वैज्ञानिक-ई, सी-डैक चेन्नई, विमल लक्ष्मण पी, वैज्ञानिक-ई, सी-डैक, चेन्नई, के रामकुमार, वैज्ञानिक-ई सी-डैक चेन्नई, पूंगुझाली पी, वैज्ञानिक-ई सी-डैक चेन्नई, दिव्या जी, वैज्ञानिक-ई, सी-डैक चेन्नई शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *