insamachar

आज की ताजा खबर

Doctors protest in Kolkata demanding justice for R.G.Kar Medical College victim
भारत

आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में हजारों जूनियर डॉक्‍टरों ने विभिन्‍न क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर कोलकाता में महालया के अवसर पर कल आर. जी. कर. मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में दुष्‍कर्म और हत्‍या पीड़‍िता के समर्थन में एक विशाल विरोध मार्च निकाला। बंगाल जूनियर डॉक्‍टर्स फ्रंट द्वारा अयोजित यह मार्च कॉलेज स्‍ट्रीट से शुरू होकर एस्‍पलानेड क्षेत्र में समाप्‍त हुआ। हाल के सप्ताह में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से एक इस मार्च में डॉक्‍टर, नर्स, मेडिकल छात्र और आम नागरिक सहित विभिन्‍न क्षेत्र के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बाद में गंगा किनारे एकत्रित होकर न्‍याय के लिए अपनी लड़ाई के प्रतीक में एक हजार दीये प्रज्‍जवलित किये। इस विरोध प्रदर्शन ने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए उन्‍नत मानदंड के लिए डॉक्‍टरों के चल रहे एक आयाम को चिन्हित किया। इस बीच, आर. जी. कर. अस्‍पताल परिसर में अभया की प्रतीमा का अनावरण किया गया। इसे आंदोलनकारी डॉक्‍टरों ने नौ अगस्‍त की क्रूर घटना और न्‍याय की मांग के लिए जारी विरोध प्रदर्शन का एक प्रतीक बताया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *