insamachar

आज की ताजा खबर

Share Market
बिज़नेस

घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब एक प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए

घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी आज करीब एक प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए। चीनी शेयरों की तुलना में उच्च मूल्‍य निर्धारण की वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारत में खरीद जारी रखी। इसके बावजूद भारतीय बाजार में यह तेजी देखी गई।

बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक छह सौ 92 अंक यानी कि शून्य दशमलव नौ-तीन प्रतिशत की बढत के साथ 75 हजार 75 अंक पर जाकर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी दो सौ एक अंक यानी कि शून्य दशमलव आठ-नौ प्रतिशत ऊपर चढकर 22 हजार आठ सौ 21 पर पहुंच गया।

इस बीच, मंगलवार की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की रिकवरी का श्रेय चुनाव के बाद के समीकरणों को दिया जा रहा है, जिसमें राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है।

बीएसई के विस्‍तृत बाजार में आज मिडकैप में दो दशमलव दो-आठ प्रतिशत की बढत देखी गई जबकि स्मॉल कैप सूचकांक में तीन दशमलव शून्य-छह प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *