insamachar

आज की ताजा खबर

Dominica conferred its highest national honour 'Dominica Award of Honour' to PM Narendra Modi
भारत मुख्य समाचार

डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया

डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दिए गए समर्थन और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण को मान्यता देते हुए ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट भी उपस्थित थे। गयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री फिलिप जे. पियरे और एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन भी समारोह में उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने यह सम्मान भारत के लोगों और दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को समर्पित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और ज्यादा विस्तारित एवं प्रगाढ़ होंगे।

यह पुरस्कार समारोह 20 नवंबर, 2024 को गयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *