insamachar

आज की ताजा खबर

DPIIT signs MoU with Hero MotoCorp to support and scale early-stage startups
बिज़नेस

DPIIT ने आरंभिक चरण के स्टार्टअप्स की सहायता करने और विस्तार देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने अपने नवोन्‍मेषण में गति लाने वाले कार्यक्रम ‘हीरो फॉर स्टार्टअप्स’ के माध्यम से आरंभिक चरण के स्टार्टअप्स और उद्यमियों की सहायता करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत, डीपीआईआईटी और हीरो मोटोकॉर्प संयुक्‍त रूप से मोबिलिटी, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और गहन प्रौद्योगिकी के भविष्य से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करेंगे। इस साझेदारी के तहत, चयनित स्टार्टअप्स को जर्मनी और भारत में हीरो मोटोकॉर्प की विश्वस्तरीय अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, कंपनी के डीलरों, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों के व्यापक नेटवर्क तथा मार्गदर्शन तक विशेष पहुंच प्रदान की जाएगी। चुने गए स्टार्टअप्स को सशुल्क प्रूफ़ ऑफ़ कॉन्सेप्ट (पीओसी) पर काम करने का अवसर भी मिलेगा, जिससे पायलट परियोजनाओं को सफल बनाने में सहायता मिलेगी और उनके नवोन्‍मेषणों के विकास और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए मूल्यवान बाज़ार अनुभव प्राप्त किया जा सकेगा।

इस अवसर पर डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी भारत की मोबिलिटी चुनौतियों का समाधान करने वाले उत्पाद-केंद्रित स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने की डीपीआईआईटी की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग के अनुभव को जमीनी स्तर के नवोन्‍मेषणों से जोड़ने के द्वारा हमने, विशेष रूप से उभरती प्रौद्योगिकियों और टियर 2/3 बाजारों में, विचार से प्रभाव (आइडिया टू इम्‍पैक्‍ट) तक की यात्रा में तेजी लाने का लक्ष्‍य रखा है।

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने कहा कि कंपनी खुद को न केवल उद्योग जगत की एक अग्रणी कंपनी के रूप में, बल्कि एक राष्ट्र-निर्माता के रूप में भी देखती है, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा व्यक्त किए गए विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि भारत का जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण शक्ति है। डीपीआईआईटी के साथ हमारी साझेदारी इस उद्यमशीलता की भावना को पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

समझौता ज्ञापन पर डीपीआईआईटी के निदेशक डॉ. सुमीत जारंगल और हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल इनोवेशन पोर्टफोलियो लीड उत्कर्ष मिश्रा ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी से भारत के व्यापक लक्ष्यों मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत@2047 के अनुरूप नवोन्‍मेषण आधारित औद्योगिक विकास के लिए नए मार्ग प्रशस्‍त होने की उम्मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *