insamachar

आज की ताजा खबर

Dr. Jaishankar discusses Ukraine conflict and bilateral cooperation with Ukrainian Foreign Minister on the sidelines of Munich Security Conference in Germany
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री से यूक्रेन संघर्ष और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कल देर रात जर्मनी में म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष समाप्‍त करने की दिशा में जारी प्रयासों पर विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने भारत यूक्रेन द्विपक्षीय सहयोग को आगे ले जाने पर भी बातचीत की।

डॉ. जयशंकर ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्‍टोरियस से द्वि‍पक्षीय सहयोग और यूक्रेन घटनाक्रम पर बात की। विदेश मंत्री म्‍यूनिख में जर्मनी के बावरिया राज्‍य के अध्‍यक्ष मार्कस सोडर से भी मिले। विदेश मंत्री ने मतदान के लिए एक और दिन : लोकतांत्रिक लचीलेपन की मजबूती’ विषय पर पैनल चर्चा में भी हिस्‍सा लिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *