insamachar

आज की ताजा खबर

DSC A20 (Yard 325), the first of five ships of the Diving Support Craft Project, was handed over to the Indian Navy.
Defence News भारत

डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट परियोजना के पांच जहाजों में से पहला डीएससी ए20 (यार्ड 325) जहाज भारतीय नौसेना को सौंपा गया

भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी तौर पर डिजाइन और टीटागढ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) द्वारा निर्मित पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट डीएससीए20 का पहला जहाज 16 सितम्बर, 2025 को कोलकाता में भारतीय नौसेना को सौंपा गया।

रक्षा मंत्रालय और टीटागढ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के बीच 12 फरवरी, 2021 को पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट जहाज के निर्माण के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए थे। अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित डीएससी ए20 को समुद्री निर्माण, आपातस्थिति में बचाव, निर्माण, मरम्मत और रखरखाव जैसे आवश्यक गोताखोरी अभियानों के लिए तैयार किया गया है। यह कैटामरन पतवार से युक्त है, जिसका विस्थापन लगभग 380 टन है।

स्वदेशी डिज़ाइन से युक्त ये जहाज़ भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के निर्दिष्ट नौसेना नियमों और विनियमों के तहत निर्मित किए गए हैं। डिज़ाइन चरण के दौरान, जहाज़ों का हाइड्रोडायनामिक विश्लेषण (प्रतिरोध और प्रणोदन विश्लेषण)/मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला विशाखापत्तनम में किया गया। ये जहाज़ सरकार की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *