तेलंगाना में लगातार बारिश से राज्य के कई हिस्से जलमग्न हो गये हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने 19 जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा है कि स्थिति की गंभीरता से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत करा दिया है। अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की नौ टीमें तेलंगाना भेजने के आदेश जारी किए हैं।
तीन स्थानों पर तेज बारिश के कारण पटरियाँ टूटने से दक्षिण मध्य रेलवे की रेल सेवाएँ बाधित हुईं हैं।