गुजरात में लगातार हो रही बारिश से कई बांध ऊफान पर, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई
उत्तरी गुजरात के कई हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में राज्य में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने आज मध्य और दक्षिण गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें साबरकांठा, अरावली, महिसागर गांधीनगर जिले शामिल हैं।
गुजरात में हो रही लगातार बारिश के बाद 45 बांधों का पानी ऊफान पर है और उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के सबसे बड़े बांध सरदार सरोवर में अब तक 53 प्रतिशत पानी आ चुका है।