insamachar

आज की ताजा खबर

Due to lack of sufficient rain during the current monsoon in Punjab, people are facing humidity and scorching heat.
भारत मौसम

पंजाब में मौजूदा मानसून के दौरान अब तक पर्याप्त बारिश नहीं होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा

पंजाब में मौजूदा मानसून के दौरान अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज और कल ऑरेज और येलो अलर्ट जारी करते हुए बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

राज्य में इस बार मानसून के सीजन में 118 दशमलव 5 मिलीमीटर औसत वर्षा की तुलना में अभी तक करीब 44 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गयी हैI मालवा क्षेत्र में केवल 37 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है जो कि औसत वर्षा से लगभग 74 फीसदी कम हैI फतेहगढ़ साहिब जिले में औसत वर्षा 75, मोहाली में 71, फिरोजपुर में 70, मोगा में 63 और फरीदकोट जिले में 57 प्रतिशत कम दर्ज की गई हैI राज्य में वर्षा न होने का असर विभिन्न बांधों पर भी देखा जा रहा है जहां कि जलस्तर औसत के मुकाबले कम हैI

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *