insamachar

आज की ताजा खबर

Due to rain in various parts of the national capital Delhi, waterlogging has occurred and traffic has been affected in some areas.
मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के कारण जलभराव और कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बुधवार शाम बारिश होने के कारण जलभराव हो गया और कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मध्य, उत्तर और पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे शहर में यातायात प्रभावित रहा।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, “अगले एक से दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।”

आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *