insamachar

आज की ताजा खबर

Due to the release of large quantity of water from two dams of Kosi and Gandak river in Bihar, low lying areas of the state got submerged
भारत मौसम

बिहार में कोसी और गंडक नदी के दो बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर राज्‍य के निचले इलाके जलमग्न

बिहार में कोसी और गंडक नदी के दो बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर राज्‍य के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान नेपाल और उत्तरी बिहार में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते गंडक, कोसी, महानंदा और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं। इसे देखते हुए 13 ज़िलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के 20 प्रखंडों में एक लाख 40 हज़ार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

आपदा की आशंका को देखते हुए जल संसाधन विभाग में पटना में एक वार्म रूम भी स्थापित किया है। यह विशेष डेस्‍क दिन रात काम करेगा। और अगले 72 घंटे तक बाढ़ की स्थिति और तटबंधों की सुरक्षा पर नजर रखेगा विभाग ने आशंका वाले क्षेत्रों में अपने बढ़ प्रमंडल कार्यालय को सक्रिय कर दिया है। तटबंधों पर लगातार गश्‍त की जा रही है सुपौल और सीतामढ़ी जिले में कुछ स्थानों पर तटबंधों पर रिसाव की खबर है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। गंडक और कोसी के अलावा आठ नदियों का जलस्तर कई स्थान पर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। महानंदा बागमती और कमला बलान उफान पर हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *