बिहार में कोसी और गंडक नदी के दो बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर राज्य के निचले इलाके जलमग्न
बिहार में कोसी और गंडक नदी के दो बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर राज्य के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान नेपाल और उत्तरी बिहार में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते गंडक, कोसी, महानंदा और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं। इसे देखते हुए 13 ज़िलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के 20 प्रखंडों में एक लाख 40 हज़ार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
आपदा की आशंका को देखते हुए जल संसाधन विभाग में पटना में एक वार्म रूम भी स्थापित किया है। यह विशेष डेस्क दिन रात काम करेगा। और अगले 72 घंटे तक बाढ़ की स्थिति और तटबंधों की सुरक्षा पर नजर रखेगा विभाग ने आशंका वाले क्षेत्रों में अपने बढ़ प्रमंडल कार्यालय को सक्रिय कर दिया है। तटबंधों पर लगातार गश्त की जा रही है सुपौल और सीतामढ़ी जिले में कुछ स्थानों पर तटबंधों पर रिसाव की खबर है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। गंडक और कोसी के अलावा आठ नदियों का जलस्तर कई स्थान पर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। महानंदा बागमती और कमला बलान उफान पर हैं।