insamachar

आज की ताजा खबर

Durga Navami
भारत

देश के विभिन्न हिस्सों में आज दुर्गा नवमी मनाई जा रही है

देश के विभिन्न हिस्सों में आज दुर्गा नवमी मनाई जा रही है। दुर्गा नवमी जिसे महा नवमी भी कहा जाता है नवरात्र उत्सव के नौवें और अंतिम दिन के रूप में मनाई जाती है। आज भक्त देवी दुर्गा के नौवें और अंतिम स्वरूप, माँ सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं। पश्चिम बंगाल में पूरे उत्‍साह से महानवमी पूजा की जा रही है।

आज सुबह पांच बजकर चालीस मिनट पर पूजा और अनुष्‍ठान शुरू हो गए। भक्‍त मंदिरों और अपने घरों में श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं। आज के विशेष अनुष्‍ठानों में से एक कन्‍या पूजन है, जहां छोटी कन्‍याओं को देवी के जीवित स्‍वरूप के रूप में सम्‍मानित किया जाता है। वातावरण भजनों, मंत्रों और प्रसाद की सुगंध से भरा हुआ है, जिससे एक आध्‍यात्मिक वातावरण बन रहा है। पश्चिम बंगाल विशेष रूप से कोलकाता में दिव्‍य वातावरण दिख रहा है। शहर रोशनी और सजे हुए पंडालों से जगमगा रहा है, जबकि सड़कों पर ढाक की पारंपरिक ध्‍वनि गूंज रही है। कल महा अष्‍टमी के भव्‍य उत्‍सव के बाद भी, भक्ति प्रबल बनी हुई है। बारिश के बावजूद, लोग बड़ी संख्‍या में पुष्‍पांजलि के लिए आए हैं और अष्‍टमी से नवमी तक के संक्रमण काल में मां दुर्गा को 108 कमल पुष्‍पों और दीपों से अर्पित की जाने वाली पवित्र शोंधी पूजा में भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *