insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Army launched Operation Sindoor, striking nine terrorist camps in Pakistan and PoK; PM Modi monitored the military action
अंतर्राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की मजबूती से पाकिस्‍तान ने बार–बार अमरीकी मदद की गुहार लगाई

पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। अमरीका के विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम के अंतर्गत जारी दस्तावेज़ों से यह बात उजागर हुई है। पाकिस्तान ने अमरीका से मदद की गुहार लगाई और बदले में अधिक निवेश, विशेष पहुंच और महत्वपूर्ण खनिज देने की बात कही। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी राजनयिकों और रक्षा अधिकारियों ने कई अमरीकी अधिकारियों, मध्यस्थों और अमरीका की मीडिया से ईमेल, फोन कॉल और व्यक्तिगत मुलाकातों के ज़रिए 50 से अधिक बार संपर्क किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर, शुरू किया था। 6 और 7 मई की रात को, भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्‍जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे गुटों से जुड़े प्रशिक्षण शिविर, लॉन्च पैड, कमांड सेंटर और लॉजिस्टिक्स हब सहित कई आतंकी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *