insamachar

आज की ताजा खबर

During the second phase of voting in Madhya Pradesh yesterday, approximately 58.26 percent voting was recorded in six Lok Sabha seats of the state.
चुनाव भारत

मध्य प्रदेश में कल दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य की छह लोकसभा सीटों पर लगभग 58 दशमलव दो छह प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

मध्य प्रदेश में कल दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य की छह लोकसभा सीटों पर लगभग 58 दशमलव दो छह प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। होशंगाबाद में सर्वाधिक 66 दशमलव सात दो प्रतिशत और रीवा में सबसे कम 49 दशमलव चार चार प्रतिशत मतदान हुआ। दमोह में 56 दशमलव तीन-तीन, खजुराहो में 56 दशमलव नौ-एक, सतना में 61 दशमलव तीन-तीन और टीकमगढ़ में उनसठ दशमलव दो-तीन प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच, मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में आठ लोकसभा सीटों के लिए 90 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद वैध पाए गए, 11 नामांकन खारिज दिए गए। 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *