राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया और शहर में धूल भरी आंधी चली तथा आसमान में बादल छा गए। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही अनुमान जताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव हो सकता है तथा इसके परिणामस्वरूप आसमान में बादल छाए रहेंगे, धूल भरी आंधी चलेगी या तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।




