insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar assured continued cooperation to Maldives under India's 'Neighborhood First' policy
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के अंतर्गत मॉलदीव को सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और मॉलदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्‍दुल्‍ला खलील के बीच कल नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा से मॉलदीव के साथ अपने संबंधों को विशेष महत्‍व देता है। उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि भारत पडोसी प्रथम नीति और सागर दृष्टिकोण के अंतर्गत मॉलदीव को सहयोग देना जारी रखेगा।

दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष अक्‍टूबर में मॉलदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जू की भारत यात्रा के दौरान हुए समझौते की प्रगति की समीक्षा की। मॉलदीव के विदेश मंत्री ने भारत से मॉलदीव को समय पर मिलने वाली आपातकालीन वित्‍तीय सहायता के लिए धन्‍यवाद किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *