insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने में दुनिया के दोहरे मानदंडों की आलोचना की

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि आतंकवाद से लड़ने वाले वास्तव में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सेवा कर रहे हैं। न्यूयार्क में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रस्तुति के दौरान डॉ. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद विकास और शांति के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि विश्व को आतंकी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर अमल करना चाहिए। विदेशमंत्री ने प्रतिबंध लागू करने में विश्व के दोहरे मापदंडों की भी आलोचना की। डॉ जयशंकर ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय शांति और वैश्विक विकास के बीच सह-सम्बंध पर ध्यान दे रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *