insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar discussed India's deep concern at the ongoing violence and instability in Myanmar along the Indian border with Myanmar Foreign Minister
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने म्यांमा के विदेश मंत्री के साथ भारतीय सीमा पर म्यांमा में जारी हिंसा और अस्थिरता पर भारत की गहरी चिंता को लेकर चर्चा की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज म्यांमा के विदेश मंत्री के साथ भारतीय सीमा पर म्यांमा में जारी हिंसा और अस्थिरता पर भारत की गहरी चिंता को लेकर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने आज म्यांमा के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री यू थान श्वे के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत इस स्थिति से निपटने में सभी हितधारकों को शामिल करने को इच्छुक है।

सोशल मीडिय़ा पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि वे विशेषरूप से नशीले पदार्थ, हथियारों की तस्करी और मानव तस्करी जैसी चुनौतियों को वरीयता देते हैं। उन्होंने मयावाडी में फंसे भारतीय नागरिकों की शीघ्र वापसी में सहयोग करने की इच्छा जताई। डॉ. जयशंकर ने देश में भारत की चल रही परियोजनाओं के लिए विश्वसनीय सुरक्षा संरक्षण पर भी बल दिया। डॉ. जयशंकर ने म्यांमा में लोकतंत्र की तत्काल वापसी की कामना की। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत किसी भी तरह की सहायता देने के लिए तैयार है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *