insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar meets Foreign Minister of Maldives Musa Zameer in New Delhi
भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने नई दिल्ली में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर से मुलाकात की। बैठक के दौरान डॉ. जयशंकर ने कहा कि निकटतम पड़ोसी होने के नाते दोनों देशों के बीच आपसी हित और पारस्परिक संवेदनशीलता से संबंध मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभिव्‍यक्ति पड़ोसी प्रथम नीति और सागर मिशन में निहित है।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत मालदीव के विकास में प्रमुख भूमिका निभाता रहा है। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और सामाजिक सरोकार से लेकर चिकित्सा सहायता देकर मालदीव के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भारत ने सीधे योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज एक अस्थिर और अनिश्चित दौर से गुजर रही है, ऐसे समय में पड़ोसी देशों की निकटतम साझेदारी बहुत मूल्यवान है।

द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों की समीक्षा करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह दोनों देशों के साझा हित में है कि वे इस बात पर सहमत हों कि संबंधों को बेहतर तरीके से आगे बढाया जाये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *