विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डोनल्ड ट्रम्प अमरीका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्हें इस महीने की 20 तारीख को शपथ दिलाई जाएंगी। अपनी यात्रा के दौरान डॉ जयशंकर नई सरकार के प्रतिनिधियों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी भेट करेंगे।