insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. S Jaishankar and Portugal Foreign Minister Paulo Rangel hold talks on strengthening bilateral ties and global cooperation
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजल ने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कल नई दिल्ली में पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल के साथ प्रतिनिधि स्‍तर की वार्ता की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने व्‍यापार और निवेश, रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्‍कृति और जनसम्‍पर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के समूचे पहलुओं की समीक्षा की।

दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया। वे संयुक्‍त राष्‍ट्र सहित, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर मौजूदा सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और पुर्तगाल अगले वर्ष राजनयिक संबंध स्‍थापित होने का पचासवां वर्ष मनाएंगे।

पुर्तगला के विदेश मंत्री रेंजल ने वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। वे गोवा भी जाएंगे, जहां उनके राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री से मिलने की उम्‍मीद है।

बाद में सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्‍होंने भारत और पुर्तगाल के बीच संबंधों की समीक्षा की और स्वच्छ ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, डिजिटल, परिवहन, विरासत और समुद्री सहयोग से जुडे क्षेत्रों में नए अवसरों की पहचान की गई। दोनों नेताओ ने पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद प्रशांत से जुडे मुद्दों पर विचार साझा किए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *