insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. S. Jaishankar inaugurated the new US Consulate in Bengaluru
भारत

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बैंगलुरू में अमेरिका के नए वाणिज्‍य दूतावास का उद्घाटन किया

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि बैंगलुरू में अमेरिका का नया वाणिज्‍य दूतावास भारत और अमेरिका के संबंधों को प्रगाढ़ करने और विस्‍तार के लिए आवश्‍यक है। आज बैंगलुरू में नये वाणिज्‍य दूतावास का उद्घाटन करते हुए डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों में खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष क्षेत्र, रक्षा, ड्रोन और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं हैं।

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों में भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखला स्‍थापित करने की क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि बैंगलुरू में प्रौद्योगिकी और रक्षा के क्षेत्र में उद्योगों की मजबूत उपस्थिति है और एचएएल जैसे संगठन हैं। इसलिए इस वाणिज्‍य दूतावास से बैंगलुरू सहित पूरे भारत को लाभ होगा।

इस अवसर पर भारत में अमरीकी राजदूत एरिक गारसेट्टी और कर्नाटक के उप-मुख्‍यमंत्री डी. के. शिवकुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *