insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. S. Jaishankar met with Netherlands Foreign Minister David van Weel in Delhi
भारत

विदेश मंत्री डॉ० जयशंकर ने दिल्‍ली में नीदलैण्‍ड्स विदेश मंत्री डेविड वैन वील के साथ मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ० सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज नई दिल्‍ली में नीदलैण्‍ड्स के विदेश मंत्री डेविड वैन वील के साथ मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ० जयशंकर ने कहा कि उन्‍होंने दोनों देशों के व्‍यापार, रक्षा, नौवहन, जल, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य और संस्‍कृत‍ि सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। डॉ० जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने सेमीकंडक्‍टर, प्रतिभा गतिशीलता और नवीकरणीय में नए अवसरों को तलाशने पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि दोनों मंत्रियों ने दोनों पक्षों के वैश्‍विक मुद्दों और बहुपक्षीय सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया। डॉ० जयशंकर ने कहा कि भारत, भारत-यूरोपीय संघ के निकटतम संबंधों के लिए नीदरलैण्‍डस के समर्थन को महत्‍व देता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *