insamachar

आज की ताजा खबर

EAM S Jaishankar will visit Islamabad to attend the SCO summit
भारत

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले को बेहद चिंताजनक बताया

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले को बेहद चिंताजनक बताया है। आज सुबह कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में डॉ. जयशंकर ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि कनाडा में आतंकी गुटों को राजनीतिक शरण दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने बिना कोई विशेष जानकारी दिए आरोप लगाने का एक पैटर्न विकसित कर लिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर निगरानी रखा जाना अस्वीकार्य है।

कैनबरा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के बारे में पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा कि ये हमले भारतीय समुदाय के लिए परेशानी पैदा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा और सम्मान के हकदार हैं, भले ही उनकी आस्था और संस्कृति कुछ भी हो।

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की 15वीं औपचारिक वार्ता में भाग लिया। दोनों मंत्रियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास-पड़ोस, हिन्द-प्रशांत, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और वैश्विक कार्यनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह मजबूत राजनीतिक संबंधों, सुदृढ़ रक्षा और सुरक्षा सहयोग, विस्तारित व्यापार, अधिक गतिशीलता और गहरे शैक्षिक संबंधों में परिलक्षित होता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *