insamachar

आज की ताजा खबर

Dr. S. Jaishankar said - Northeast region is at the center of the country's major policies
भारत

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज शाम वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज अमरीका के वॉशिंगटन डी सी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्‍वाड संगठन के विदेश मंत्री इस वर्ष 21 जनवरी को विदेश मंत्रियों की पिछली बैठक में हुए विचार-विमर्श को आगे बढाएंगे।

बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा होगी। इस वर्ष होने वाले क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन को देखते हुए, अब तक विभिन्‍न पहलों पर हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय के वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों के बीच स्‍वतंत्र और मुक्‍त हिंद -प्रशांत क्षेत्र पर साझा दृष्टिकोण आगे बढ़ाने के नए प्रस्‍तावों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो बैठक की मेजबानी करेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अतिरिक्त ऑस्‍ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉंग और जापान के विदेश मंत्री इवाया ताकेशी बैठक में शामिल रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *