अमरीका के अलास्का में भारतीय समय के अनुसार कल रात करीब दो बजकर सात मिनट पर 7 दशमलव तीन की तीव्रता का भूकम्प आया। अलास्का की भूकम्प निगरानी एजेंसी ने बताया है कि भूकम्प का केंद्र अलास्का में सेंड पॉइन्ट के 89 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। भूकम्प के कारण अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। अलास्का भूकम्प केंद्र के निदेशक और राज्य के भूकम्प विज्ञानी माइकल वेस्ट ने बताया कि समय के साथ भूकम्प की तीव्रता कम हो रही है और त्सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
insamachar
आज की ताजा खबर