insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में SIR के संबंध में चुनाव अधिकारियों के खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायत में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के विरूद्ध एसआईआर प्रक्रिया संबंध में दर्ज की गई दो पुलिस शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति व्‍यक्‍त की है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त कार्यालय ने एक बयान में आरोपों को पूर्वनियोजित और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये शिकायतें एसआईआर 2026 के लिए कानूनी कर्तव्यों का पालन कर रहे अधिकारियों को डराने-धमकाने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।

आयोग ने कहा कि डराने-धमकाने की रणनीति बाहरी दबाव के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए बनाई गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे। बयान में कहा गया है कि इन संगठित और सुनियोजित शिकायतों के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *