insamachar

आज की ताजा खबर

Enforcement Directorate (ED)
भारत

प्रवर्तन निदेशालय ने PFI की 35 करोड रूपये से अधिक की 19 अचल परिसम्‍पत्तियां जब्‍त की

प्रवर्तन निदेशालय ने पापुलर फ्रन्‍ट ऑफ इंडिया – पीएफआई की 35 करोड रूपये से अधिक की 19 अचल परिसम्‍पत्तियां जब्‍त की हैं। ये परिसम्‍पत्तियां न्‍यास, कम्‍पनी और व्‍यक्तिगत तौर पर पंजीकृत हैं। इससे पहले भी ई डी ने 21 करोड रूपये से अधिक की 16 अचल परिसम्‍पत्तियां जब्‍त की थी।

ईडी ने पीएफआई के सदस्‍यों और पदाधिकारियों के विरूद्ध धनशोधन निरोधक अधिनियम के अन्‍तर्गत जांच शुरू की है। यह जांच एनआईए और अन्‍य एजेन्सियों में दर्ज की गई विभिन्‍न प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही है। जांच से खुलासा हुआ है कि पीएफआई के पदाधिकारी और सदस्‍य हवाला और चंदे के माध्‍यम से देश-विदेश से धन एक‍त्र करते हैं और देशभर में आतंकवादी गतिविधियों को वित्‍त पोषित करते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *