मुंबई में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। एकनाथ शिंदे ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के साथ आज राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी के अजीत पवार के गुट वाले महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें हासिल कीं। भाजपा रिकॉर्ड 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 सीटें और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एन.सी.पी. को 41 सीटें प्राप्त हुईं।
insamachar
आज की ताजा खबर