insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi court sent CM Arvind Kejriwal to judicial custody
चुनाव भारत

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से यमुना नदी को जहरीला करने के आरोपों से संबंधित नोटिस का जवाब देने को कहा

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल सुबह तक यमुना नदी को जहरीला करने के उनके आरोपों से संबंधित नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है। अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में आयोग ने उनके द्वारा की गई टिप्‍पणियों पर जवाब देने को कहा है। आयोग ने कानूनी रूप से नियंत्रित अमोनिया के बढे स्‍तर और लंबे समय से चले आ रहे दीर्घकालि‍क मुद्दे के साथ अरविंद केजरीवाल के जवाब को मिश्रित न करने का आदेश दिया है।

नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ने हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में अमोनिया के स्तर पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

आतिशी जी ने नायब सैनी जी को फोन किया, उनसे रिक्‍वेस्‍ट की कि अमोनिया का लेवल बहुत बढ़ रहा है इसको प्‍लीज कम करवाइए, दिल्‍ली के अंदर लोगों के लिए जान का खतरा बना हुआ है, हेल्‍थ हेजर्ड है। नायब सैनी जी एक बार फोन पर आए, दो बार आए, तीन बार आए, उन्‍होंने कहा कि हां मैं कुछ करता हूं, हां मैं कुछ करता हूं, लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं किया।

भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह दिल्ली के निवासियों से झूठे वादे कर रही है और यमुना नदी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है। भाजपा के प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यमुना के पानी पर अरविंद केजरीवाल का झूठ उजागर हो गया है।

राजनीति को जिस निचले और छिछले स्‍तर पर आम आदमी पार्टी और दिल्‍ली के तथाकथित असली मुख्‍यमंत्री केजरीवाल जी ने पहुंचाया है। जब उन्‍होंने यमुना जी के पानी के बारे में अपनी जहरीली वाणी बोली थी। चुनाव आयोग ने जिस प्रकार से उनसे साफ-साफ कहा है कि इसका सबूत दीजिए और कैसे आपने रोका था यह साफ करिए इससे एक और बात साफ हो गई कि उनका झूठ नैतिक दृश्‍य तो गलत था ही अब संवै‍धानिक दृश्‍य भी उनका झूठ उजागर हो गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *