insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission is committed to conduct elections in Jammu and Kashmir as soon as possible Chief Election Commissioner Rajiv Kumar
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज कहा कि निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी आंतरिक या बाहरी ताकतों को चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं और निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ विचार-विमर्श भी किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल इस केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है।

इस दौरे के दूसरे दिन, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस.एस. संधू सहित आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *