insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission issues notification for second phase of Bihar Assembly elections
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 अक्तूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं, इनकी जांच 21 अक्तूबर को होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भारत नेपाल सीमा पर स्थित सात जिलों के अलावा दक्षिणी बिहार के 8 जिलों में भी मतदान होगा। इस चरण में सीमांचल के जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के मतदाता वोट डाल सकेंगे वहीं मगध क्षेत्र के जिलों गया जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा में भी इसी चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के चुनाव में एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ फ्लैग मार्च और नक्सल विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *