आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा पर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयोग ने गृह मंत्रालय को आंध्र प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियों की तैनाती जारी रखने का भी निर्देश दिया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने कल नई दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त की।