insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission team on a two-day visit to Haryana from today to review assembly election preparations
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग का दल विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से हरियाणा के दो दिन के दौरे पर

निर्वाचन आयोग का दल विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से हरियाणा के दो दिन के दौरे पर है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू और आयोग के अन्‍य अधिकारी राज्‍य में कई बैठकें करेंगे।

हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला चुनाव अधिकारियों और राज्‍य के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा।

कल निर्वाचन आयोग प्रवर्तन एजेंसियों को निगरानी और सतर्कता बढाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश देगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *