insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission of India
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची आज जारी की जाएगी। राज्य में विधानसभा चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होगा। निर्वाचन आयोग इसे ऑनलाइन जारी करेगा और आज दोपहर तक यह उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार, मतदाता सूची की प्रतियां सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराई जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को भी प्रदान की जाएगी।

बिहार में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण अभियान के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एस आई आर के बाद प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन इस वर्ष एक अगस्त को किया गया था। इसमें गणना प्रपत्र भरकर जमा करने वाले सात करोड़ चौबीस लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल किए गए थे। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में बिहार में मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 89 लाख थी। बाद में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान मृत मतदाताओं, दूसरी जगह स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टि वाले 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गये। दावा आपत्ति के दौरान 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए दावा पेश किया जबकि 2 लाख 17 हजार मतदाताओं ने नाम हटाने के लिए आवेदन किए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *