निर्वाचन आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। तीसरे और अंतिम चरण में कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों की कुल 40 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को होगी। 17 सितंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे। मतदान पहली अक्टूबर को होगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी का घोषणापत्र जारी करने और राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के लिए 6 सितंबर से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।