insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission of India
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और आठ राज्यों में उपचुनावों के लिए 470 केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात करेगा

निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती की घोषणा की है। इनमें सामान्य अधिकारी, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक शामिल होंगे।

स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 320 आईएएस और 60 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 470 अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात किया जाएगा। वे प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, सुधार के क्षेत्रों की पहचान करेंगे और उचित कार्रवाई की सिफारिशें करेंगे।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक मतदाताओं की जागरूकता और चुनाव में उनकी भागीदारी बढ़ाने में भी योगदान देंगे। जम्मू-कश्मीर की बडगाम तथा नगरोटा सीट, राजस्थान की अंता सीट, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरन तारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *