insamachar

आज की ताजा खबर

Tesla CEO Elon Musk praises Indian election system
बिज़नेस

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवा का लाइसेंस मिला; स्पेक्ट्रम आवंटन की रूपरेखा भी तैयार

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम आवंटन की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। नई दिल्ली में कल मोबाइल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत का डिजिटल सफर शानदार रहा है।

भारत में परियोजना के आधार पर आज देश के दो लाख चौदह हजार ग्राम पंचायत जुड़े हुए हैं ओ.एस.डी. फाइबर के साथ। भारत में द्वितीय योजना के आधार पर 17 बिलियन डॉलर एक लाख चालीस हजार करोड रुपए की योजना किसी अमरीका और यूरोप ने नहीं सोचा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे साढे छह लाख गांवों को ओ.ए.सी. ब्रॉडबैंड के साथ जोड़ने जा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *